*बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ओबरा में पुतला दहन।*
औरंगाबाद से चितरंजन कुमार की रिपोर्ट।

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने देवी मंदिर से लेकर पैदल मार्च कर हिंदुओ पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काली मंदिर पहुंच पुतला दहन किया। प्रदर्शन करते हुए धीरज सिंह, चंदन सिंह, आनंद विश्वकर्मा सहित अन्य ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंसा और अल्पसंखयकों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है, हिंदुओ को निशाना बनाते हुए उनके साथ क्रूरता की जा रही है, हिंदू धर्म के पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ किया जा रहा है ह जो व्यापक चिंता का विषय है। कहा कि उसी के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया है। इस मौके पर चंदन सिंह, आनंद विश्वकर्मा, गुड्डू कुमार, विकाश कुमार, प्रकाश कुमार, मोनू कुमार, गौरव दूबे, शुभम कुमार, मोहित कुमार, पंकज कुमार, विकाश कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, राजा कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।