बिहार आर्म्ड स्क्वाडेन एनसीसी, पटना द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित ।
लेफ्टिनेंट कर्नल गैरी मैथ्यू द्वारा पटना कॉलेजिएट में किया गया

स्थानीय,पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना के सभागार में बिहार आर्मड स्क्वाडेन एनसीसी पटना द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वसुधैव कुटुंबकम निबंध एवं पर्यावरण विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सभी चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र से से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बताओ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गैरी मैथ्यू एवं विद्यालय के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन हुसैन ने किया।
निबंध प्रतियोगिता में नेहा कुमारी प्रथम , संतोष कुमार द्वितीय ,एवं तरुण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पंकज कुमार प्रथम ,कृष्ण कृष्ण कुमार द्वितीय, एवं सुहानी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत छात्रा साक्षी कुमारी, प्रिया कुमारी ,अमृत कश्यप,सुप्रिया कुमारी ने किया। डॉ राखी कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक मंडली में श्री नित्य कुमार, श्रीमती सोनम सुशांति, डॉ राखी कुमारी मुख्य थी।
अध्यक्षीय संबोधन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा,स्वास्थ्य जागरूकता आदि कार्यक्रम का आयोजन अनवरत किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गैरी मैथ्यू ने सफल आयोजित कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट एवं अन्य सभी छात्रों द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलने का आह्वान किया। तथा सफल आयोजन हेतु विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहायक सचिव सुमंत कुमार ने सरकार द्वारा विद्यालय में संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान की उपलब्धियां पर प्रकाश डालें। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सीटीओ विनोद कुमार ने किया।
मुख्य वक्ताओं में एहतेशाम जी सुनील कुमार झा सहित कार्यक्रम में अविनाश कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,सूबेदार भगवान साह , सीटीओ गोपाल कुमार सिंह, संदीप कुमार जोगेंद्र कुमार, शिक्षक रेडी धर्मवीर, तरन्नुम जहां, डॉ स्मृति कुमारी, वंदना भारती, विजय कुमार, सहित सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया !
लेफ्टिनेंट कर्नल गैरी मैथ्यू द्वारा पटना कॉलेजिएट में किया गया प्रोग्राम !