
हरतालिका तीज व्रत सिर्फ सुहागिन महिलाओं ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियों के लिए भी खास होता है। कहते हैं इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस व्रत में महिलाएं प्रदोष काल में शिव-पार्वती की विधि विधान पूजा करती हैं। साथ ही इस दौरान हरतालिका तीज की कहानी भी जरूर सुनती हैं। जिसके बिना तीज व्रत पूरा नहीं माना जाता। चलिए जानते हैं हरतालिका तीज की व्रत कथा हिंदी में यहां।
हरतालिका तीज व्रत कथा
एक बार भगवान लिव ने पाववतीजी को उनके पूवव जन्म का स्मरण कराने के
उद्देश्य से इस व्रत के माहात्म्य की कथा कही थी।
श्री भोिेिंकर बोिे- हे गौरी! पववतराज हहमािय पर स्थित गंगा के तट पर तुमने अपनी
बाल्याविा में बारह वर्षों तक अधोमुखी होकर घोर तप ककया था। इतनी अवधध तुमने
अन्न न खाकर पेड़ों के सूखे पत्ते चबा कर व्यतीत ककए। माघ की ववक्राि िीतिता में
तुमने वनरंतर जि में प्रवेि करके तप ककया। वैिाख की जिा देने वािी गमी में तुमने
पंचाग्नि से िरीर को तपाया। श्रावण की मूसिधार वर्षा में खुिे आसमान केनीचे वबना
अन्न-जि ग्रहण ककए समय व्यतीत ककया।> तुम्हारे कपता तुम्हारी कष्ट साध्य तपस्या को
देखकर बड़ेदख
ु
ी होतेथ।े उन्हेंबड़ा क्लिे होता था। तब एक हदन तुम्हारी तपस्या तथा
कपता के क्लेि को देखकर नारदजी तुम्हारे घर पधारे। तुम्हारे कपता ने हृदय से अवतधथ
सत्कार करके उनके आने का कारण पूछा।
नारदजी ने कहा- ग्नगररराज! मैंभगवान ववष्णुकेभजे नेपर यहां उपस्थित हु
आ हूं। आपकी
कन्या ने बड़ा कठोर तप ककया है। इससे प्रसन्न होकर वे आपकी सुपुत्री से वववाह करना
चाहते हैं। इस संदभव में आपकी राय जानना चाहता हूं।
नारदजी की बात सुनकर ग्नगररराज गद् गद हो उठे। उनकेतो जसै ेसारेक्लिे ही दरू हो
गए। प्रसन्नचचत होकर वे बोिे- श्रीमान! यहद स्वयं ववष्णु मेरी कन्या का वरण करना
चाहते हैं तो भिा मुझे क्या आपधत्त हो सकती है। वे तो साक्षात ब्रह्म हैं। हे महकर्षि! यह तो
हर कपता की इच्छा होती है कक उसकी पुत्री सुख-सम्पदा से युक्त पवत के घर की िक्ष्मी
बने। कपता की साथवकता इसी मेंहै कक पवत के घर जाकर उसकी पुत्री कपता के घर से
अधधक सुखी रहे।
तुम्हारेकपता की स्वीकृवत पाकर नारदजी ववष्णुकेपास गए और उनसेतम्हु ारेब्याह के
वनलित होने का समाचार सुनाया। मगर इस वववाह संबंध की बात जब तुम्हारेकान में
पड़ी तो तम्हु ारेदख
ु
का हठकाना न रहा।
तुम्हारी एक सखी ने तुम्हारी इस मानलसक दिा को समझ लिया और उसने तुमसे उस
ववलक्षप्तता का कारण जानना चाहा। तब तुमने बताया – मैंने सच्चे हृदय से भगवान
लिविंकर का वरण ककया है, ककं तु मेरे कपता ने मेरा वववाह ववष्णुजी से वनलित कर हदया।
मैं ववचचत्र धमव-संकट मेंहूं। अब क्या करं ? प्राण छोड़ देने के अवतररक्त अब कोई भी
उपाय िेर्ष नहीं बचा है। तुम्हारी सखी बड़ी ही समझदार और सूझबूझ वािी थी।
उसनेकहा- सखी! प्राण त्यागने का इसमें कारण ही क्या है? संकट के मौके पर धैयवसे
काम िेना चाहहए। नारी के जीवन की साथवकता इसी में है कक पवत-रप मेंहृदय से लजसे
एक बार स्वीकार कर लिया, जीवनपयंत उसी से वनवाह करें। सच्ची आिा और
एकवनष्ठा के समक्ष तो ईश्वर को भी समपवण करना पड़ता है। मैंतुम्हें घनघोर जंगि में िे
चिती हूं, जो साधना ििी भी हो और जहां तुम्हारे कपता तुम्हें खोज भी न पाएं । वहां तुम
साधना में िीन हो जाना। मुझे ववश्वास है कक ईश्वर अवश्य ही तुम्हारी सहायता करेंगे।
तुमनेऐसा ही ककया। तुम्हारे कपता तम्हु
ेंघर पर न पाकर बड़ेदख
ु
ी तथा चचवंतत हु
ए। वे
सोचने िगे कक तुम जाने कहां चिी गई। मैं ववष्णुजी से उसका वववाह करने का प्रण कर
चकु ा हूं। यहद भगवान ववष्णुबारात िके र आ गए और कन्या घर पर न हुई तो बड़ा
अपमान होगा। मैं तो कहीं मुंह हदखाने के योग्य भी नहीं रहूंगा। यही सब सोचकर
ग्नगररराज ने जोर-िोर से तुम्हारी खोज िुर करवा दी।
इधर तुम्हारी खोज होती रही और उधर तुम अपनी सखी के साथ नदी के तट पर एक
गुफा में मेरी आराधना में िीन थीं। भाद्रपद िक्लु ततृ ीया को हस्त नक्षत्र था। उस हदन
तुमने रेत केलिवलिंग का वनमाण करके व्रत ककया। रात भर मेरी स्तुवत के गीत गाकर
जागीं। तुम्हारी इस कष्ट साध्य तपस्या के प्रभाव से मेरा आसन डोिने िगा। मेरी समाधध
टूट गई। मैंतरुंत तम्हु ारेसमक्ष जा पहुंचा और तम्हु ारी तपस्या सेप्रसन्न होकर तुमसे वर
मांगने के लिए कहा।
तब अपनी तपस्या के फिस्वरप मुझे अपने समक्ष पाकर तुमने कहा – मैं हृदय से
आपको पवत केरप मेंवरण कर चकु ी हूं। यहद आप सचमचु मरेी तपस्या सेप्रसन्न होकर
आप यहां पधारे हैं तो मुझे अपनी अधांग्नगनी के रप में स्वीकार कर िीलजए।
तब मैं ‘तथास्तु’ कह कर कै िाि पववत पर िौट आया। प्रातः होते ही तुमने पूजा की
समस्त सामग्री को नदी में प्रवाहहत करके अपनी सहेिी सहहत व्रत का पारणा ककया।
उसी समय अपने वमत्र-बंधु व दरबाररयों सहहत ग्नगररराज तुम्हेंखोजते-खोजते वहां आ
पहुंचेऔर तम्हु ारी इस कष्ट साध्य तपस्या का कारण तथा उद्देश्य पूछा। उस समय
तुम्हारी दिा को देखकर ग्नगररराज अत्यधधक दख
ु
ी हु
ए और पीड़ा के कारण उनकी आंखों
में आंसू उमड़ आए थे।
तुमने उनके आंसूपोंछतेहु
ए ववनम्र स्वर मेंकहा- कपताजी! मैंने अपने जीवन का
अधधकांि समय कठोर तपस्या में वबताया है। मेरी इस तपस्या का उद्देश्य के वि यही था
कक मैंमहादेव को पवत केरप में पाना चाहती थी। आज मैं अपनी तपस्या की कसौटी पर
खरी उतर चकु ी हूं। आप क्योंकक ववष्णजु ी सेमरेा वववाह करनेका वनणयव िेचुके थे,
इसलिए मैं अपने आराध्य की खोज में घर छोड़कर चिी आई। अब मैं आपकेसाथ इसी
ितव पर घर जाऊं गी कक आप मेरा वववाह ववष्णुजी से न करके महादेवजी से करेंगे।
ग्नगररराज मान गए और तुम्हें घर िे गए। कु छ समय के पिात िास्त्रोक्त ववधधववधानपूववक उन्होंने हम दोनों को वववाह सूत्र में बांध हदया।
हे पाववती! भाद्रपद की िक्लु ततृ ीया को तमुनेमरेी आराधना करकेजो व्रत ककया था,
उसी के फिस्वरप मेरा तुमसे वववाह हो सका। इसका महत्व यह है कक मैं इस व्रत को
करनेवािी कंुआररयों को मनोवांचछत फि देता हूं। इसलिए सौभाग्य की इच्छा करने
वािी प्रत्येक युवती को यह व्रत पूरी एकवनष्ठा तथा आिा सेकरना चाहहए।