संपतचक नगर परिषद में लगा निशुल्क जांच शिविर
संपतचक के नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने PMCH के डॉक्टर के सहयोग से लगाए मुफ्त जांच शिविर

आज दिनांक 31.8.2024 को संपतचक नगर परिषद में PMCH के डॉक्टरों द्वारा फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया!
इसमें मेडिसिन, स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र रोग, ई एंड टी, शिशु रोग के विशेषज्ञों के द्वारा उपचार एवं सलाह दिया गया! इसमें डॉ सीमा, डॉ0 पूजा, डॉ0 नेहा, डॉ0 सर्वन, डॉ0 रवि, डॉ0 आरती, डॉ0 प्रेरणा, डॉ0 युवराज, डॉ0 सोनम, डॉ0 निशांत, डॉ0 महिमा, डॉ0 शिवसेखर, डॉ0 प्रेमजीत, और 2022 बैच के मेडिकल छात्रों ने भाग लिया! इसमें पिरामल ग्रुप के द्वारा आभा आईडी कार्ड में नामांकन किया गया!
नगर परिषद संपतचक के अध्यक्ष अमित कुमार की यह बहुत अच्छी पहल है जो कि अपने नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने में बहुत सहयोग कर रहे हैं!
PMCH के डॉक्टर के साथ संपर्क बनाकर गरीब लोगों का मुफ्त उपचार करने की सबसे अच्छी पहल नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा किया जा रहा है !आगे अमित कुमार से बात करने पर उन्होंने नगर परिषद संपतचक में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने का उन्होंने बात कही !