बिहार में बेलगाम अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली , एक की मौत। दूसरा जख्मी , इलाजरत
दानापुर। बिहार में बेलगाम अपराधियों का कहर जारी है

दानापुर। बिहार में बेलगाम अपराधियों का कहर जारी है, लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ने से बिहार के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। राजद विपक्ष नेता तेजस्वी यादव भी एनडीए की सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है , उसके बावजूद भी अपराध रुक नहीं रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना सटे दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में दो युवकों को गोली मारी गई, जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक को गोली सिर में लगी है, जबकि घायल युवक का छाती में गोली लगी है। जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। मृतक युवक राहुल कुमार जो फुलवारीशरीफ के आलमपुर के निवासी थे, इस हमले में मारे गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार के पिता का नाम विनोद राय है। गोली लगने के बाद घायल युवक को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में दो लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें एक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वही एक युवक घायल है। जिसका इलाज पटना में चल रहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे आपसी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी का प्रतित होती है। घटनास्थल पर पांच दोस्तों के साथ शराब का सेवन कर रहे थे इसी कारण में पैसे को लेनदेन के विवाद में दोस्तों ने दो लोगों पर गोली चला दी। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर रही है। घटना स्थल से चार खोखा, एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। दो लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दीक्षा सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, बिहार