चलती ट्रेन से गिरकर महिला घायल सदर अस्पताल में हुआ इलाज
औरंगाबाद से चितरंजन कुमार की रिपोर्ट

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उसे बेहोशी की हालत में पीएचसी अस्पताल जम्होर में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।
इधर घायल महिला की पहचान औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के चिचमी गांव निवासी कमलेश प्रजापति के 35 वर्षीय पत्नी अमरावती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल के साथ आए ग्रामीण लक्ष्मी देवी ने बताई हमलोग आनंद विहार से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन आ रहे थे। इसी बीच अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले हमलोग ट्रेन के गेट पर आकर खड़े थे। इसी दौरान ट्रेन रूकने से पहले अमरावती देवी ट्रेन से गिरकर घायल हो गई।
आगे उन्होंने बताया कि अमरावती देवी के पति कमलेश प्रजापति दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। और 18 माह बाद वापस घर लौट रहा थी। इसी दौरान हादसा हुआ