औरंगाबाद और अरवल के जिले वासियों को मिली बड़ी सौगत साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से होगा फोरलेन का निर्माण।
औरंगाबाद से चितरंजन कुमार की रिपोर्ट।

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की बिहार के पावन धरती गया आगमन होने पर औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने आत्मीय मुलाकात कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
केन्द्रीय मंत्री बोधगया में मगध यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित समारोह में हिस्सा लिए और उसके बाद मगध यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए और आमसभा को संबोधित किया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की माँग पर पटना, अरवल, दाउदनगर, औरंगाबाद व हरिहरगंज नेशनल हाइवे 139 कुल दूरी 130 किलोमीटर का फोरलेन निर्माण होगा और इसकी लागत 5500 करोड़ रुपए होगी।
पूर्व सांसद ने इसकी घोषणा होने पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपने एवं लोकसभा क्षेत्र और जिलावासी के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया है।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क को बनने से पलामू, गढ़वा, औरंगाबाद एवं अरवल जिले के लोगो को पटना, डाल्टेनगंज जाने में काफी सहूलियत होगी और व्यापार में भी काफी सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री के घोषणा से आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है